जी हाँ बुढ़ापे को दूर करने का देसी इलाज है जैतून का तेल. यानि ओलिव आयल.
बुढ़ापे की झुर्रियां कैसे दूर करें। ओलिव आयल झुर्रियों का दुश्मन है
इस तेल को हफ्ते में तीन बार नींबू के रस में मिला कर चेहरे की हलकी हलकी एक मिनट तक मालिश करें, इससे न सिर्फ झुर्रियां भागेगीं बल्कि चेहरे की रंगत में भी चमक जाएगी आएगा।
रुखे, बेजान, फटे होठों पर ऑलिव ऑयल कि हल्की मालिश सुबह शाम करें इससे आपके होंठ कोमल और जवान हो जाएगें।
मेकअप हटाने के लिए कई बार जिन क्रीमों का इस्तमाल किया जाता है, उसी से त्वचा ख़राब हो जाती है.
जैतून के तेल को मेकअप रिमूवर के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। इसके प्रयोग से त्वचा रूखी भी नहीं होती और त्वचा का रंग गोरा होता है। यह त्वचा को नुट्रिशन प्रदान करता है।