दोस्तों कभी हम लोग मजाक मजाक में कह देते हैं तू तो मच्छर है. तुझे तो वैसे ही मसल दूं लगता है ये बात मच्छरों ने सुन ली है और वो अपनी ताकत की लीला दिखने मैं जुट गए हैं.
चिकनगुनिया और डेंगू , मलेरिया का कहर सब जगह देखने को मिल रहा है . इनसे बचना चाहते तो नीचे लिखी सलाह मानो.
मच्छर दानी या मच्छर निवारक क्रीम, कोइल ,मैट का इस्तमाल करें।
कीटनाशकों का छिडकाव करा लेना ,पास के गड्ढों या नालों में पानी जमा न होने देंना । पानी के बर्तनों को ढ़क कर रखना , घर मोहल्ले को साफ रखना । मच्छर दानी या मच्छर निवारक क्रीम, कोइल ,मैट का जरूर इस्तमाल करना ।
मच्छरों को भगाओ, चिकनगुनिया, डेंगू को हराओ.